बाइडेन के बाद पुतिन ने चौंकाया, यूक्रेन के मारियुपोल की गलियों में कार चलाते दिखे, लोगों से की मुलाकात

Webdunia
सोमवार, 20 मार्च 2023 (12:22 IST)
हाल ही में रूस यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने कीव पहुंचकर सभी को चौंका दिया था। इस यात्रा के बाद यह भी सामने आया था कि पहले से ही युद्ध की मार झेल रहे यूक्रेन पर बाइडेन की यात्रा से और ज्‍यादा खर्च बढ़ गया है।

बता दें कि रूस यूक्रेन युद्ध के बीच करीब एक साल से युद्ध चल रहा है। ऐसे में राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने कीव पहुंचकर सभी को चौंका दिया था और अब पुतिन यहां आए हैं।

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (International Criminal Court) की तरफ से पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। हालांकि रूस की तरफ से इस वारंट का विरोध किया गया है।  क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा, 'रूस कई अन्य देशों की तरह इस अदालत के अधिकार क्षेत्र को मान्यता नहीं देता है और इसलिए कानूनी दृष्टिकोण से अदालत का यह फैसला शून्य है' रूस आईसीसी का सदस्य नहीं है।
Edited: By Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख