रक्का से आईएस को जल्द खदेड़ने का लक्ष्य

मंगलवार, 26 सितम्बर 2017 (08:52 IST)
रक्का। अमेरिकी गठबंधन सेना को उम्मीद है कि सीरिया के रक्का शहर से आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) को एक महीने के अंदर खदेड़ दिया जाएगा।
 
एक कुर्द कमांडर ने कहा कि सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस (एसडीएफ) के नेतृत्व में रक्का के उत्तरी इलाके के कई जिलों से आतंकवादियों को खदेड़ दिया है।
 
रक्का में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान के प्रवक्ता जिहान शेख अहमद ने कहा कि आने वाले दिनों में आईएस के खिलाफ लड़ाई को और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि एक महीने से कम समय में आतंकवादियों से रक्का को मुक्त कर लिया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि सेना ने पिछले सप्ताह ही 80 फीसदी रक्का पर कब्जा कर लिया था और लड़ाई अब आखिरी चरण में हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी