व्हाइट हाउस स्थित राष्ट्रपति के कार्यालय ओवल ऑफिस में करीब 30 मिनट तक चली मुलाकात के दौरान ट्रंप ने सितंबर में ह्यूस्टन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम के दौरान मंच साझा करने के समय को याद किया। 'टू प्लस टू' बैठक के लिए 3 दिवसीय वॉशिंगटन के दौरे पर आए जयशंकर ने गुरुवार को कहा, राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बैठक एक शिष्टाचार भेंट थी।
उन्होंने बताया कि इस दौरान दोनों देशों के विभिन्न मुद्दों पर हुई प्रगति पर चर्चा की गई। जयशंकर ने बताया कि इस दौरान कारोबार पर संक्षिप्त चर्चा हुई। विदेश मंत्री ने बताया कि उन्होंने और राजनाथ सिंह ने 'टू प्लस टू' बैठक के कुछ अहम बिंदुओं से राष्ट्रपति ट्रंप को अवगत कराया। विदेश मंत्री ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति संबंधों को लेकर बहुत सकारात्मक और संबंधों के विभिन्न पहलुओं को लेकर उत्साहित थे।