जिनेवा। संयुक्त राष्ट्र ने आज कहा कि अगस्त महीने से करीब 5,82,000 रोहिंग्या शरणार्थी म्यांमार छोड़कर बांग्लादेश पहुंच चुके हैं और हजारों और भी सीमा पर फंसे हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि 25 अगस्त के बाद से रोहिंग्या समुदाय के करीब 5.82 लाख सदस्य पलायन करके बांग्लादेश पहुंच गए हैं। बीते सप्ताहांत में यह संख्या 5,37,000 बताई गई थी जिसमें 45 हजार का इजाफा हो गया।