खबर में लावरोव के हवाले से कहा गया, अमेरिका को यह समझ लेना चाहिए कि हमारी 'लक्ष्मण रेखा' ऐसी नहीं हैं जिनसे खिलवाड़ किया जा सके और वे अच्छी तरह जानते हैं कि वे कहां हैं। लावरोव ने कहा कि अमेरिका रूस के प्रति आपसी संयम की भावना खोने लगा है। उन्होंने इसे खतरनाक करार दिया।