यह विमान शुक्रवार से लापता था और रविवार को इसका मलबा पाया गया। विमान ने इक्रुत्स्क क्षेत्र में जंगलों में लगी आग पर नियंत्रण के लिए उड़ान भरी थी। आपात मामलों के मंत्री की वेबसाइट के मुताबिक सुबह बचावकर्मियों ने इलियुसिन आई1-76 लड़ाकू विमान का मलबा बरामद किया। एक तस्वीर भी जारी की गई है जिसमें घने जंगल में विमान के क्षतिग्रस्त हिस्सों को दिखाया गया है। विमान ने लेक बाइकल के नजदीक बयानदायेवस्की जिले से उड़ान भरी थी।