3 अंतरिक्ष यात्रियों में रूस के ओलेग स्क्रिप्रोचका और एलेक्जी ओवचिनिन तथा अमेरिकी बुजुर्ग जेफ विलियम्स शामिल हैं। रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोसकोस्मोस ने एक बयान में बताया कि सोयूज रॉकेट ने सफलतापूर्वक उड़ान भरी और शनिवार को दिन में अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 3 बजकर 11 मिनट पर चालक दल का यान कक्षा में पहुंचेगा।
अंतरिक्ष यात्री अपने साथ यूरी गागरिन की तस्वीर ले गए हैं। अब से करीब 55 साल पहले तत्कालीन सोवियत संघ के नागरिक गागरिन ने अंतरिक्ष में कदम रखकर इतिहास रच दिया था, क्योंकि यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे पहले व्यक्ति थे।