वर्ष 2011 में सुलावेसी द्वीप पर नारूतो ने ब्रिटिश नेचर फोटोग्राफर डेविड स्लेटर के लगाए एक कैमरे की लैंस की ओर घूरते हुए कैमरे का बटन दबा दिया था। डेविड प्रकृति एवं इससे जुड़ी वस्तुओं की तस्वीरें लेते हैं। यह तस्वीर तेजी से वायरल होने लगी थी और पेटा ने इसके खिलाफ मुकदमा दायर कर दावा किया था कि छ: साल के नारूतो को ‘अपनी तस्वीर का रचनाकार एवं मालिक’ घोषित करना चाहिए।