लॉस एंजिलिस। हॉलीवुड में एक के बाद एक यौन शोषण के मामलों का सामने आना जारी है। यौन शोषण की घटनाओं को कथित रूप से अंजाम देने वाले लोगों की इस फेहरिस्त में तीन और नाम जुड़ गए जिनमें मशहूर अभिनेता डस्टिन हॉफमैन, अभिनेता जेरेमी पिवेन और निर्देशक ब्रेट रैटनर शामिल हैं।