शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार चुने गए

Webdunia
बुधवार, 1 नवंबर 2017 (19:54 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्‍तान मुस्‍लिम लीग- नवाज (पीएमएल-एन) के शीर्ष नेतृत्‍व ने लंदन की बैठक में निर्णय लिया कि 2018 के चुनावों के बाद यदि पार्टी अध्‍यक्ष नवाज शरीफ को अयोग्‍य ही माना जाता है, तब शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार के तौर पर पेश किया जाएगा।
                
पाकिस्तानी अखबार डॉन में बुधवार को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, नवाज शरीफ की अध्‍यक्षता में कल हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्‍बासी, पंजाब के मुख्‍यमंत्री शहबाज शरीफ, केंद्रीय मंत्री इशाक डार, ख्‍वाजा आसिफ तथा अहसन इकबाल शामिल हुए। 
                
पाकिस्तान के एक दैनिक उर्दू अखबार में नेशनल ओपिनियन सर्वे की एक पृष्ठ की रिपोर्ट में 60 फीसदी लोगों ने शहबाज को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाए जाने के फैसले पर प्रसन्‍नता जाहिर की है। (वार्ता) 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख