चीन में बर्फीला तूफान : चीन में भारी बर्फबारी का कहर सोमवार को भी जारी रहने से घरों, कृषि भूमि और बिजली सुविधाओं को काफी नुकसान पहुंचा। पिछले एक सप्ताह में 21 लोगों की मौत हो गई और लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। सबसे ज्यादा जिआंगसू, हूबेई, हुनान, शांक्सी प्रांत और चोंगक्वींग नगरपालिका क्षेत्र को नुकसान पहुंचा।