इस धमाके में घायल हुए मोहम्मद हाजी ने बताया, 'किसी ने यहां एक कार खड़ी कर दी और विस्फोट से पहले वहां से चले गए।' इससे पहले, पुलिस अधिकारी कैप्टन मोहम्मद हुसैन ने बताया कि राजधानी में मदीना इलाके के कावो गोदे में हुआ यह विस्फोट शक्तिशाली था जो शायद किसी कार बम से किया गया। विस्फोट से दुकानों को बहुत नुकसान पहुंचा।