दक्षिण कोरिया ने किया हेलीकॉप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण

Webdunia
बुधवार, 13 दिसंबर 2017 (09:41 IST)
सोल। दक्षिण कोरिया ने अपाचे हेलीकॉप्टर के जरिये आकाश से आकाश की मारक क्षमता वाले मिसाइल का सफल परीक्षण किया।
 
दक्षिण कोरियाई सेना ने एक बयान में कहा कि दुश्मन की ओर से किसी उकसावे वाली कार्रवाई का माकूल जवाब देने के लिए हेलीकॉप्टर मिसाइल को डिजायन किया गया है। बयान में हालांकि यह उल्लेख नहीं किया गया है कि यह परीक्षण विशेष तौर पर उत्तर कोरिया की गतिविधियों के मद्देनजर किया गया है।
 
यह पहला मौका है जब दक्षिण कोरिया ने अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर के जरिये मिसाइल का परीक्षण किया है। इस मिसाइल को गत मई में सेना में लाया गया था। (वार्ता) 
चित्र सौजन्य : फाइल फोटो 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख