चीन ने रोका पैसा, पाक में बंद हुआ सीपीईसी परियोजनाओं पर काम

बुधवार, 13 दिसंबर 2017 (08:02 IST)
इस्लामाबाद। चीन ने 50 अरब डॉलर की चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) के तहत तीन प्रमुख परियोजनाओं के लिए धन जारी करना फिलहाल रोक दिया है। पैसों के अभाव में पाकिस्तान ने भी इन परियोजनाओं पर काम रोक दिया है।
 
मीडिया की खबरों में पाकिस्तान के योजना एवं विकास मंत्री अहसन इकबाल के हवाले से कहा गया है कि चीन द्वारा इन परियोजनाओं के लिए वित्तीय व्यवस्था के संशोधन तक परियोजना का काम रुका रहेगा।
 
मंत्री ने सीपीईसी पर संसद की स्थायी समिति की बैठक करो सूचित किया कि चीनी पक्ष द्वारा इन परियोजनाओं की वित्तीय व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है। चीन से मंजूरी मिलने के बाद इन परियोजनाओं पर काम दोबारा शुरू होगा। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी