SpaceX स्टारशिप मिशन फेल, रॉकेट में हुआ विस्फोट

शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023 (00:20 IST)
SpaceX Mission Failed: स्पेसएक्स के विशाल नए रॉकेट की पहली परीक्षण उड़ान कुछ ही मिनटों बाद विफल हो गई। स्पेसएक्स ने पहली परीक्षण उड़ान पर विशाल रॉकेट प्रक्षेपित किया था, लेकिन उड़ान के दौरान एक भयानक विस्फोट के साथ ही यह फट गया। स्टारशिप की लॉचिंग भारतीय समयानुसार गुरुवार शाम करीब 7 बजे हुई। इसे टेक्सास के बोका चिका में निजी स्पेसएक्स स्पेसपोर्ट, स्टारबेस से सफलतापूर्वक उड़ाया गया था। 
 
उड़ान के 3 मिनट के पहले चरण में स्टारशिप कैप्सूल को रॉकेट बूस्टर से अलग होने के लिए निर्धारित किया गया था। लेकिन, यह अलग नहीं हो पाया और रॉकेट में विस्फोट हो गया।
हालांकि स्पेसएक्स ने मिशन के फेल होने के बावजूद इसे सफल घोषित किया। स्पेसएक्स क्वालिटी सिस्टम इंजीनियर केट टाइस ने कहा कि हमने टावर को साफ कर दिया जो कि हमारी एकमात्र उम्मीद थी।
 
स्पेसएक्स ने कहा कि उड़ान परीक्षण पर्याप्त रोमांचक नहीं था। वहीं, कंपनी के संस्थापक एलन मस्क ने प्रक्षेपण से पहले टेक्निकल फाल्ट की चेतवानी जारी की थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी