महामारी विज्ञान इकाई के हवाले से जारी रिपोर्ट के अनुसार कोलंबो जिला डेंगू से सर्वाधिक प्रभावित हुआ है। इस जिले में 9,500 से अधिक डेंगू के मामले पाए गए। इसके बाद गम्पहा जिला में 5,400 मामले दर्ज किए गए। तीसरे नंबर भट्टिकालोआ जिला है। इस जिले में डेंगू के 4,700 मामले दर्ज किए गए।
चिकित्सकों ने तेज बुखार, लगातार उल्टी, पेट में दर्द, चक्कर और पेशाब की शिकायत होने पर तत्काल उपचार कराने की लोगों से अपील है। महामारी विज्ञान केंद्र ने कहा कि बुखार पीड़ित सभी मरीजों को आराम करना चाहिए और काम तथा विद्यालय जाने से बचना चाहिए।