7 आत्मघाती हमलावरों ने किए थे श्रीलंका में धमाके, मृतक संख्या बढ़कर हुई 359
बुधवार, 24 अप्रैल 2019 (11:11 IST)
कोलंबो। श्रीलंका में गत रविवार को ईस्टर के मौके पर हुए आत्मघाती हमलों और सिलसिलेवार धमाकों में मरने वालों की संख्या 359 हो गई है। ईस्टर के मौके पर गिरजाघरों और होटलों को निशाना बनाकर किए गए हमलों को 7 आत्मघाती हमलावरों ने अंजाम दिया था।
पुलिस प्रवक्ता रुवान गुनसेकेरा ने बताया कि व्यापक तलाश अभियान चलाया गया और इस संबंध में मंगलवार को कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया।
गुनासेकेरा ने कहा कि मरने वालों की संख्या 359 पर पहुंच गई है। इस्लामिक स्टेट ने द्वीप राष्ट्र में हुए इन घातक हमलों की जिम्मेदारी ली और हमलों को अंजाम देने वाले आत्मघातियों की पहचान भी की है। (भाषा)