डॉक्टर ने बताया, उन्हें कमजोरी और सीने में संक्रमण के साथ भर्ती कराया गया था और बाद में उन्हें पेट का कैंसर होने का पता चला। 10 अप्रैल को उनकी सर्जरी की गई थी। डॉक्टर के अनुसार, उसके बाद उनमें कुछ सुधार दिखाई दिया लेकिन बाद में कुछ जटिलताएं सामने आने लगीं और उनकी धड़कन अनियमित हो गई।