पुलिस महानिरीक्षक खालिद अबु बकर ने रविवार को बताया कि दक्षिण एशियाई आतंकवादी समूह से संबंध रखने के आरोप में फर्जी छात्र वीजा के साथ एक दक्षिण एशियाई नागरिक को गिरफ्तार किया गया। वहीं पुलिस ने यमन के चार नागरिक को संदिग्ध यमनी आतंकवादी समूह से संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने गिरफ्तार संदिग्धों के पास से कई अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट और 60650 डॉलर जब्त किए गए हैं।