मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा कि दुखद है, यह असद का भ्रम पैदा करने का प्रयास है। बताया जाता है कि असद ने 4 अप्रैल को रासायनिक हमला किया जिसके बाद अमेरिका ने सीरियाई वायुसेना स्टेशन पर एक क्रूज मिसाइल से हमला किया। संदिग्ध रासायनिक हमले में कम से कम 87 लोगों की मौत हो गई जिसमें बच्चे भी शामिल थे। मृतकों की तस्वीरें और पीड़ितों के दर्द ने पूरी दुनिया को आक्रोशित कर दिया।