सीरियाई सेना का हवाई हमला, 94 की मौत

मंगलवार, 20 फ़रवरी 2018 (07:54 IST)
फाइल फोटो
बैरुत। सीरियाई सेना ने दमिश्क के पास गौता इलाके में विद्रोहियों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए जिसमें 94 लोग मारे गए। दमिश्क सरकार ने दावा किया कि यह हमला सिर्फ आतंकवादियों को निशाना बनाकर किया गया था।
 
 
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने एक बयान जारी कर कहा कि गौता इलाकों में सेना के हवाई और रॉकेट हमले में 325 लोग घायल भी हुए हैं। सीरिया की मीडिया ने कहा कि विद्रोहियो ने दमिश्क जिले में हमला किया जिसमे एक बच्चे की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।
 
संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि 2013 के बाद से सरकारी उपग्रह कस्बा और खेतों में लगभग 400,000 लोग रह रहे हैं। सीरिया संकट के लिए यूएन के क्षेत्रीय समन्वयक पैनस मौमटजिस ने कहा कि सोमवार को कम से कम 40 नागरिकों की मौत हो गई और 150 से ज्यादा घायल हो गए।
 
उन्होंने एक बयान में कहा कि पूर्वी गौता में नागरिकों की मानवीय स्थिति नियंत्रण से बाहर होती जा रही है। कई लोग अपने बच्चों के साथ बेसमेंट और भूमिगत बंकरों में आश्रय ले रहे हैं। हमौरिया शहर में भी कई हमले किए गए जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई। (वार्ता) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी