पाकिस्तान में आतंकी हमले, 6 सुरक्षाकर्मियों की मौत, 12 आतंकी ढेर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 7 अप्रैल 2024 (23:05 IST)
Terrorist attacks in pakistan : पाकिस्तान के अशांत क्षेत्र खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांत में पिछले 2 दिन में हुई आतंकवादी घटनाओं और सुरक्षा अभियानों में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सहित 6 सुरक्षाकर्मी और 12 आतंकवादी मारे गए हैं। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इन आतंकी हमलों की कड़ी निंदा की।
 
हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद : पाकिस्तान सशस्त्र बलों की मीडिया शाखा ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (ISPR) ने कहा कि बलूचिस्तान प्रांत में 2 घटनाओं में 4 आतंकवादी मारे गए हैं। ISPR ने कहा कि खैबर पख्तूनख्वा (केपी) में स्थित डेरा इस्माइल खान जिले में कुलाची तहसील के कोट सुल्तान इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान 8 आतंकवादी मारे गए। सुरक्षाबलों ने मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए हैं।
ALSO READ: पाकिस्तानी नौसेना के बेस पर बलोच चरमपंथियों का हमला, 6 आतंकी ढेर
अधिकारियों ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा के लक्की मारवात में शुक्रवार की रात 2 आतंकवादी हमलों में एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) और 2 पुलिसकर्मी मारे गए जबकि एक कांस्टेबल घायल हो गया। अधिकारियों ने कहा कि डीएसपी ने ईद-उल-फितर के त्योहार से पहले सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के लिए अन्य पुलिसकर्मियों के साथ पेशावर-कराची राजमार्ग पर एक अस्थाई चौकी स्थापित की थी।
ALSO READ: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमले में मारे गए 6 चीनी नागरिक
गोलीबारी में डीएसपी और कांस्टेबल नसीम गुल की मौत : एक खबर के अनुसार, जब वे चौकी से वापस लौट रहे थे तो मंजीवाला चौक के निकट आतंकवादियों ने पुलिस के वाहन पर गोलीबारी की, जिसमें डीएसपी और कांस्टेबल नसीम गुल की मौत हो गई। समाचार पत्र ‘डॉन’ की एक खबर के मुताबिक, शुक्रवार की रात सरा दरगा इलाके में एक और हमला हुआ, जिसमें अज्ञात हमलावरों ने कांस्टेबल सनामत खान पर गोलीबारी की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ALSO READ: पाकिस्तान में 1 करोड़ लोगों के गरीबी रेखा के नीचे जाने की आशंका, World Bank ने जारी की रिपोर्ट
खबर के मुताबिक, शनिवार को बाजौर जिले की मामुंड तहसील में विस्फोट होने से एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। इसके अनुसार शनिवार रात टैंक जिले में मियां लाल पुलिस चौकी के निकट अज्ञात लोगों ने एक हेड कांस्टेबल की हत्या कर दी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख