खबरों के अनुसार, एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान ब्रिटिश एयरवेज का एक विमान तेज हवा के कारण डगमगाने लगता है और उसका संतुलन बिगड़ जाता है, तभी पायलट अपना इरादा बदलते हुए प्लेन को हवा में उड़ा ले जाता है।सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
गनीमत ये रही कि कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ। विमान में कितने लोग सवार थे, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन सभी लोग सुरक्षित हैं।