उसने बताया कि लापता अधिकारी की पहचान तेसेंग एम. संगमा के रूप में हुई है, जो दक्षिण पश्चिम गारो हिल्स जिले के अंपाती में तैनात थे और तुरा के अराइमाइल पुलिस थाना क्षेत्र में डोलमपोंग के पास स्टाफ क्वार्टर में रहते थे।
अधिकारियों ने बताया कि तेसेंग अपने परिवार के साथ रविवार को पिकनिक मनाने के लिए गनोल नदी के पास स्थित सेला वारी गए थे। यह घटना उस दौरान हुई जब वह नदी पार करने की कोशिश कर रहे थे। पिछली रात से लगातार हो रही बारिश के कारण नदी उफान पर थी। अधिकारी के परिवार ने पुलिस को बताया कि वह नदी के तेज बहाव में बह गए और लापता हो गए।