'टाइम' मैगजीन को मार्क बेनीआफ और उनकी पत्नी लिने ने 19 करोड़ डॉलर में खरीदा

Webdunia
सोमवार, 17 सितम्बर 2018 (21:54 IST)
न्यूयॉर्क। मशहूर अमेरिकी पत्रिका 'टाइम' मैगजीन बिक गई है। अमेरिकी मीडिया कंपनी मेरेडिथ कार्प की इस मैगजीन को सेल्सफोर्स के सहसंस्थापक मार्क बेनीआफ और उनकी पत्नी लिने ने 19 करोड़ डॉलर में खरीदा है। 'दि वॉल स्ट्रीट जर्नल' की खबर के मुताबिक यह पत्रिका सेल्सफोर्स के 4 सहसंस्थापकों में एक मार्क बेनीऑफ को 19 करोड़ डॉलर में बेची गई है।
 
 
मेरेडिथ कॉर्पोरेशन की तरफ से इस संबंध में जानकारी दी गई है कि 'टाइम' मैगजीन को 19 करोड़ डॉलर में बेचने के लिए सौदा किया गया है। बेनीआफ क्लाउड कम्प्यूटिंग की अग्रणी कंपनी सेल्फफोर्स के सहसंस्थापक हैं।
 
मेरेडिथ कॉर्पोरेशन की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि बेनीआफ 'टाइम' को निजी रूप से खरीद रहे हैं और इस सौदे का सेल्सफोर्सडॉटककॉम जिसके बेनीआफ अध्यक्ष सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी और संस्थापक हैं, इस सौदे से कोई लेना-देना नहीं है।
 
बयान में कहा गया है बेनीआफ दंपति 'टाइम' मैगजीन के दैनिक कामकाज और पत्रकारिता से जुड़े कामों और फैसलों में शामिल नहीं रहेंगे। इस संबंध में निर्णय 'टाइम' मैगजीन की वर्तमान एक्जीक्यूटिव की टीम ही लेगी। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख