सांकेतिक फोटो
झेजियांग, चीन। गत दिवस चीन की सड़कों पर एक अनोखा नजारा दिखा जब एक शख्स तिपहिया वाहन, जिसे आम भाषा में आप टैंपो कह सकते हैं, पर एक कार लादकर बेचने के लिए ले जा रहा था लेकिन कार तो बिकने से रही उल्टा उस पर कार से दोगुनी कीमत का जुर्माना अलग लग गया।
लेकिन इस कहानी में ट्विस्ट उस वक्त आया जब स्थानीय पुलिस ने उसे रोक लिया और स्वीकृत वजन से ज्यादा भार किसी वाहन पर लाद कर चलने के जुर्म में उस पर 1300 युआन का जुर्माना लगा दिया। यानी इस आदमी को कार के वास्तविक मूल्य से कहीं ज्यादा का जुर्माना भरना पड़ा। इसे कहते हैं कि सिर मुंड़ाते ही ओले पड़े।