ब्रेबेस (इंडोनेशिया)। इंडोनेशिया में चीनी से लदा एक ट्रक कई मोटरसाइकलों और घरों से टकरा गया, जिसमें कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। ट्रक मध्य जावा प्रांत के ब्रेबेस में राजधानी जकार्ता की तरफ जा रहा था तभी इसका ब्रेक फेल हो गया।
स्थानीय आपदा एजेंसी के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि ट्रक मध्य जावा प्रांत के ब्रेबेस में राजधानी जकार्ता की तरफ जा रहा था तभी इसका ब्रेक फेल हो गया। इसने बायीं तरफ मुड़कर रोकने का प्रयास किया लेकिन एक कार, 13 मोटरसाइकल और सात घरों से जा टकराया।