इस घटना के बाद राष्ट्रपति ट्रंप के स्वास्थ्य को लेकर अटकलें एक बार फिर तेज हो गई हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए कहा कि अगर यह घटना बाइडन के साथ होती तो इस पर किताबें, डॉक्यूमेंट्री और फिल्में बन चुकी होतीं।
गौरतलब है कि जुलाई में व्हाइट हाउस ने पुष्टि की थी कि ट्रंप को क्रॉनिक वेनस इनसफिशिएंसी नामक बीमारी है। इसमें पैरों की नसें खून को प्रभावी ढंग से हृदय तक नहीं पहुंचा पातीं। इससे निचले हिस्से में सूजन, त्वचा में बदलाव और टखनों के फूलने जैसी समस्याएं होती हैं। यह उनके चलने की स्थिरता को प्रभावित कर सकता है।