वॉशिंगटन। अमेरिका में एफबीआई के बर्खास्त निदेशक जेम्स कोमी ने बुधवार को कहा कि संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राजनीतिक हमले अमेरिका की सुरक्षा को कम करते हैं, क्योंकि इससे लोगों का यह भरोसा कम होता है कि ब्यूरो एक ईमानदार, सक्षम और स्वतंत्र संस्थान है।
कोमी ने टेलीफोन पर दिए एक साक्षात्कार में यह भी कहा कि यह तर्कसंगत है कि विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मूलर ट्रंप से पूछताछ करेंगे, क्योंकि 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप की जांच के दायरे में राष्ट्रपति भी हैं।
एफबीआई के पूर्व प्रमुख ने कहा कि यह स्पष्ट है कि ब्यूरो पर राष्ट्रपति के तीखे हमले हजारों तरीकों से जन सुरक्षा को प्रभावित करते हैं, खासतौर से अगर अपराध के पीड़ितों को यह भरोसा नहीं होगा कि एजेंट उनकी मदद करेगा। गौरतलब है कि ट्रंप ने यह कहा था कि कोमी को जेल भेजा जाना चाहिए।