दावोस में दुनिया से कहेंगे ट्रंप, अमेरिका कारोबार के लिए खुला है

बुधवार, 24 जनवरी 2018 (10:10 IST)
वाशिंगटन। व्हाइट हाउस ने बुधवार को कहा है कि दावोस में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दुनिया से कहेंगे कि अमेरिका कारोबार के लिए खुला है। ट्रंप दावोस में घरेलू और वैश्विक विकास और समृद्धि की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराएंगे। 
 
व्हाइट हाउस राष्ट्रीय आर्थिक परिषद के निदेशक गैरी कोहेने ने बताया कि ट्रंप इस बात को स्पष्ट करेंगे कि अगर संबंधित देश नियमों के प्रति जिम्मेदार नहीं होते हैं तो मुक्त एवं खुला व्यापार नहीं हो सकता है।
 
उन्होंने कहा कि विश्व आर्थिक मंच में हम अमेरिका के घरेलू एवं वैश्विक आर्थिक विकास और समृद्धि की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराएंगे और दुनिया के अन्य नेताओं के साथ करीबी संबधों को मजबूत करेंगे।
 
कोहेन ने बताया कि ट्रंप इस मंच से यह बात कहेंगे कि समृद्ध अमेरिका दुनिया को लाभ पहुंचाएगा और जब अमेरिका आगे बढ़ेगा तो दुनिया भी आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति उचित आर्थिक प्रतियोगिता को बढ़ावा देना जारी रखेंगे। पिछले दो दशक में ट्रंप अमेरिका के पहले ऐसे राष्ट्रपति हैं जो विश्व आर्थिक मंच की बैठक में दावोस में हिस्सा लेंगे।
 
राष्ट्रपति ट्रंप आज स्विट्जरलैंड के लिए रवाना होंगे और शुक्रवार को विश्व आर्थिक मंच को संबोधित करेंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी