चीन पर 100 बिलियन डॉलर का लगेगा अतिरिक्त शुल्क : ट्रंप

शुक्रवार, 6 अप्रैल 2018 (08:28 IST)
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्यापारिक अधिकारियों को चीन पर 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर का अतिरिक्त शुल्क लगाने पर विचार करने निर्देश दिया है। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच चल रही कारोबारी लड़ाई अब नए मुकाम पर पहुंच गई है।
 
ट्रंप ने एक वक्तव्य में कहा कि इससे पूर्व अमेरिकी शुल्क कार्रवाईयों के खिलाफ 'चीन के अनुचित प्रतिशोध' के आलोक में इस आशय का कदम उठाया गया है। वक्तव्य में कहा गया कि अमेरिकी व्यापारिक प्रतिनिधि मानते हैं कि चीन गलत तरीके से अमेरिकी बौद्धिक सम्पदा की चोरी में जुटा हुआ है।
 
गौरतलब है कि सैकड़ों चीनी उत्पादों पर 25 फीसदी आयात शुल्क लगाने के अमेरिकी फैसले के बाद चीन ने भी जवाबी कार्रवाई की थी। चीन ने इससे पहले कहा था कि वह 106 अमेरिकी उत्पादों पर 25 फ़ीसदी आयात शुल्क लगाएगा।
 
इससे पहले अमेरिका ने 1300 चीनी उत्पादों की लिस्ट जारी की थी जिन पर 25 फ़ीसदी शुल्क लगेगा। इसके कुछ घंटे बाद चीन ने जैसे को तैसा वाली कार्रवाई की थी। ध्यान देने वाली बात ये है कि दोनों ही देशों ने एक दूसरे के उत्पादों पर एकसमान 25 फ़ीसदी आयात शुल्क लगाया था। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी