वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मेरे विचार से यह अच्छी बात है कि अब चीन में राष्ट्रपति आजीवन इस पद पर बने रहेंगे। साथ ही उन्होंने चुटकी ली कि हो सकता है, अमेरिका में भी कभी कोई आजीवन राष्ट्रपति हो।
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल में सत्ता पर पूर्ण पकड़ हासिल कर ली है। ट्रंप ने वहां मौजूद जनसमूह से कहा, 'वहां (चीन में) अब आजीवन काल के लिए राष्ट्रपति होगा। बहुत खूब।' ट्रंप ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह बहुत बढ़िया है।'