महान नेता थे भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी-डोनाल्ड ट्रंप

Webdunia
बुधवार, 2 सितम्बर 2020 (13:02 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत रत्न से सम्मानित पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर गहरा दुख जताते हुए मंगलवार को कहा कि मुखर्जी  एक महान नेता थे।
 
ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। मैं मुखर्जी के परिवार और भारत के लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने एक महान नेता खोया है।
 
पूर्व राष्ट्रपति को गत 10 अगस्त को आर आर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उनके मस्तिष्क में खून का थक्का जमा होने का पता चला जिसके बाद उनका ऑपरेशन किया गया था। बाद में उनके फेफड़े में संक्रमण हो गया और गुर्दे में भी गड़बड़ी हो गई जिसके बाद सोमवार को उनका निधन हो गया।
 
मुखर्जी का मंगलवार दोपहर पूरे राजकीय सम्मान के साथ लोधी रोड श्मशान घाट पर  अंतिम संस्कार किया गया तथा उनके कोरोना पॉजिटिव होने से अंतिम संस्कार में वैश्विक  महामारी के तहत सभी एहतियात निर्देशों का पूरा पालन किया गया। इस कारण पूर्व राष्ट्रपति  के अंतिम संस्कार में कम लोग ही शामिल हुए। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख