ओसाका। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप को लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को शुक्रवार को चेतावनी दी।
ट्रंप ने जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर पुतिन के साथ हुई द्विपक्षीय वार्ता के दौरान चेतावनी दी, इसमें ध्यान न दें। ट्रंप ने यह बात उस समय कही जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि बातचीत के दौरान क्या वह ऐसा ही संदेश देने जा रहे हैं।
गौरतलब है कि ट्रंप ने पिछले सप्ताह 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर अपने प्रचार अभियान की शुरुआत की थी।
अमेरिका की ओर से रूस पर वर्ष 2016 में हुए पिछले राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप का आरोप लगाया जाता रहा है, जबकि रूस इन दावों का पुरजोर खंडन करता रहा है।
अमेरिका के विशेष वकील रॉबर्ट म्यूलर की दो वर्षों तक जारी जांच के बाद पेश की गई रिपोर्ट में भी रूस तथा ट्रंप की अभियान टीम के बीच किसी प्रकार की मिलीभगत के सबूत नहीं मिले थे।