जापानी टीवी 'असाही' ने मंगलवार को दावा किया कि उत्तर कोरिया के पंग्गी-री परमाणु परीक्षण स्थल की एक सुरंग प्रभावित हुई थी। परीक्षण के बाद 10 सितंबर के आसपास यह ढह गई थी। उस समय करीब 100 श्रमिकों की मौत हुई थी। जब बचाव अभियान चलाया जा रहा था तब सुरंग में दूसरी बार हादसा हो गया। इससे मरने वालों की संख्या 200 के पार पहुंच गई।