तुर्की में अपने समकक्ष मेवलुत कावुसोगलू से फोन पर हुई बातचीत के बाद कनाडा के राजनयिक प्रमुख ने टेलीविजन नेटवर्क 'रेडियो कनाडा' पर कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि जिन लोगों ने तख्तापलट की साजिश रचकर इसे अंजाम दिया और जो राष्ट्रपति रेसेप तैयप येर्दोगान की शक्तियों को अधिकार में लेने की कोशिश कर रहे थे, उन्हें सजा देते वक्त सामूहिक सजा देने से बचा जाए।