शिकायत करने वाले करते रहेंगे, ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए लगेंगे 8 डॉलर

Webdunia
बुधवार, 2 नवंबर 2022 (12:37 IST)
ट्विटर द्वारा सत्यापन के बाद जारी किए जाने वाले बैज ‘ब्लू टिक’ के लिए 8 डॉलर प्रतिमाह चुकाने होंगे। भारतीयों को ट्वीटर पर ब्लू टिक के लिए 660 रूपए प्रतिमाह खर्च करना होगा। ट्‍विटर के नए मालिक एलन मस्क ने साफ कर दिया कि शिकायत करने वाले करते रहे ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर लगेंगे।
 
मस्क ने ट्वीट कर सभी शिकायतकर्ताओं से कहा कि शिकायत करते रहिए, लेकिन इसके लिए 8 डॉलर चुकाने होंगे। उन्होंने कहा कि ये फीस हर देश के लिए अलग-अलग होगी। कंपनी का सब्सक्रिप्शन प्लान लेने पर ब्लू टिक के साथ आपको कई एडिशनल फीचर्स भी मिलेंगे। 
 
 
हाल में ट्विटर के अधिग्रहण के बाद एलन मस्क ने इस सोशल नेटवर्किंग साइट में कई बदलाव किए हैं। कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल समेत 4 शीर्ष अधिकारियों की छुट्‍टी कर दी गई। अब कंपनी में बड़े पैमाने पर छंटनी की तैयारी की जा रही है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख