कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में भारतीय ने क्यों की फायरिंग?

शुक्रवार, 3 जून 2016 (15:23 IST)
लॉस एंजिल्स। यूसीएलए प्रोफेसर की हत्या करने वाले बंदूकधारी की पहचान उनके पूर्व शोधार्थी भारतीय अमेरिकी माणिक सरकार के तौर पर हुई है, जिसने प्रोफेसर पर अपना कम्प्यूटर कोड चुराकर उसे किसी दूसरे को देने का आरोप लगाया था। आईआईटी खड़गपुर के छात्र रहे सरकार ने कल आत्महत्या करने के पहले यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया लॉस एंजिल्स (यूसीएलए) के एक छोटे कार्यालय में प्रोफेसर विलियम क्लुग की गोली मारकर हत्या कर दी।
 
इस मामले में नया मोड़ तब आया जब पता चला कि प्रोफेसर को मारने से पहले उसने अपनी पूर्व पत्नी का भी मर्डर किया और फिर यूनिवर्सिटी पहुंचा। 39 वर्षीय क्लुग मैकेनिकल एवं एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के एसोसिएट प्रोफेसर थे और महीनों से सोशल मीडिया पर सरकार के गुस्से के निशाने पर थे।
 
ब्लॉग में लिखी थी सारी कहानी : आईआईटी खड़गपुर से स्नातक की डिग्री प्राप्त करने वाले सरकार ने अपने ब्लॉग पर एक पोस्ट में क्लुग पर अपने कम्प्युटर कोड को चुराने और इसे किसी ओर को देने का आरोप लगाया था।सरकार ने लिखा था, ‘यूसीएलए का प्रोफेसर विलियम क्लुग प्रोफेसर जैसे गुणों वाला व्यक्ति नहीं है। वह बहुत खराब इंसान है।’ उसने कहा था, ‘‘मैं यूसीएलए में आने वाले हर नए छात्र से इस व्यक्ति से दूर रहने की अपील करता हूं।
 
आपका दुश्मन आपका दुश्मन होता है लेकिन आपका मित्र कहीं अधिक नुकसान कर सकता है। आप जिस पर भरोसा करते हैं, उसे लेकर सतर्क रहें।’’ स्थानीय मीडिया ने विश्वविद्यालय के कई अधिकारियों एवं छात्रों के हवाले से कहा है कि सरकार के आरोप सही नहीं हैं।
 
हत्या-आत्महत्या को अंजाम देने वाले ने अपने मिनेसोटा स्थित घर पर एक हत्या सूची छोड़ी थी जिससे अधिकारियों को एक महिला का शव बरामद करने में मदद मिली। स्थानीय मीडिया के अनुसार पुलिस प्रमुख चार्ली बेक ने बताया कि माणिक सरकार (38) दो बंदूकों के साथ यूसीएलए पहुंच था और प्रोफेसर बिल क्लुग की हत्या की और फिर खुद की जान ली। 
 
पुलिस इस मामले को मानसिक मुद्दे के तौर पर भी देख रही है। कैलिफोर्निया में अपने पूर्व कॉलेज प्रोफेसर की गोली मारकर हत्या करने वाले भारतीय अमेरिकी बंदूकधारी ने अपनी पत्नी की भी हत्या की थी और एक अन्य शिक्षक की हत्या का षड्‍यंत्र रचा था। 
 
स्थानीय समाचार रिपोर्टों के मुताबिक माणिक सरकार ने लॉस एंजिल्स जाने से पहले मिनेसोटा स्थित अपने घर में अपनी पत्नी एश्ले हस्ती की हत्या की थी। सीबीएस मिनीपोलिस के अनुसार उनका विवाह वर्ष 2011 में हुआ था।
 
लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग के प्रमुख चार्ली बेक ने बताया कि सरकार की यूसीएलए के एक अन्य शिक्षक की हत्या करने की योजना थी लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाया क्योंकि वह उसे ढूंढ नहीं पाया। पुलिस ने इस शिक्षक के नाम का खुलासा नहीं किया है और वह सही-सलामत है।
 
बेक के मुताबिक हमारा मानना है कि वह यूसीएलए के दो शिक्षकों की हत्या करना चाहता था। वह केवल एक को ही खोज पाया। उन्होंने बताया कि पुलिस को मिनेसोटा स्थित उसके घर से गोला-बारूद का एक अतिरिक्त बक्सा मिला है।
 
एलएपीडी प्रमुख के अनुसार, सरकार ‘बड़ी संख्या में हथियारों’ से लैस होकर यूसीएलए परिसर पहुंचा था। बेक ने संवाददाताओं से कहा, ‘उसके पास एक पिट्ठू बैग, दो अर्धस्वचालित पिस्तौलें और अतिरिक्त मैगजीन थीं। ऐसा लगता है कि वह निश्चित रूप से कई लोगों को अपना शिकार बनाने की तैयारी के साथ आया था। इस जांच में लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) की मदद कर रहा है। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें