भारत को बड़ी सफलता, ब्रिटेन में बुरहान वानी की याद में होने वाली रैली रद्द...

गुरुवार, 6 जुलाई 2017 (09:16 IST)
भारत के कड़े ऐतराज के बाद ब्रिटेन में कुख्‍यात आतंकी बुरहान वानी की याद में होने वाली रैली रद्द कर दी गई है। इसे भारत के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है। 
 
भारत सरकार ने इस संबंध में कड़ा विरोध दर्ज कराया था, जिसके बाद बर्मिंघम सिटी काउंसिल ने बुधवार को आयोजकों को दी गई इजाजत वापस ले ली।
 
भारत ने सोमवार को इस संबंध में ‘नोट वर्बेल’ जारी ब्रिटेन से कहा था कि वह काउंसिल हाउस के बाहर होने वाले ‘कश्‍मीर रैली’ नाम के कार्यक्रम को रोके। कार्यक्रम के पोस्‍टर्स और घोषणाओं में वानी की तस्‍वीर का इस्‍तेमाल किया गया था जिसे सुरक्षा बलों ने 8 जुलाई, 2016 को एक मुठभेड़ में मार गिराया था।
 
ब्रिटिश काउंसिल द्वारा रैली रद्द किए जाने को भारत-ब्रिटेन के मजबूत रिश्‍तों के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि इससे पहले कई ‘भारत-विरोधी’ कार्यक्रमों को अभिव्‍यक्ति की आजादी के आधार पर इजाजत दी जा चुकी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें