सुलेमानी की मौत के बाद पश्चिम एशिया में बढ़ा तनाव, अमेरिका ने भेजे 3000 सैनिक

Webdunia
शनिवार, 4 जनवरी 2020 (08:19 IST)
वाशिंगटन। अमेरिका के हमले में एक ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद पश्चिम एशिया में तनाव चरम पर पहुंच गया है। स्थिति को देखते हुए अमेरिका यहां 3000 सैनिक और भेज रहा है। अधिकारियों के अनुसार ये सैनिक उत्तरी कैरोलिना के फोर्ट ब्रैग की 82वीं एयरबोर्न डिवीजन से हैं।

ALSO READ: ईरानी कमांडर की मौत, क्या #World War 3 की ओर बढ़ रही है दुनिया...
ये सैनिक 82वीं एयरबोर्न डिवीजन के उन करीब 700 सैनिकों के अतिरिक्त होंगे जिन्हें ईरान समर्थित मिलिशिया के लोगों और उनके समर्थकों द्वारा बगदाग में अमेरिकी दूतावास पर हमला करने के बाद इस सप्ताह के प्रारंभ में कुवैत में तैनात किया गया था।
 
अमेरिका को सता रहा है डर : अतिरिक्त सैनिकों को भेज जाना ईरान के क्वाड्स फोर्स के कमांडर कासिम सोलेमानी के मारे जाने के बाद उसकी (ईरान की) बदले की कार्रवाई करने की संभावना को लेकर चिंता को दर्शाता है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ही सोलेमानी पर हमले का आदेश दिया था।

ALSO READ: क्या है ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी का 'इंडिया' कनेक्शन, दिल्ली में एक हमले में उछला था अल-कुद्स फोर्स का नाम...
मई में भी भेजे थे 14 हजार सैनिक : इस सप्ताह सैनिकों की तैनाती से पहले ट्रंप प्रशासन ने मई से 14 हजार अतिरिक्त सैनिकों को पश्चिम एशिया भेजा है। मई में ट्रंप प्रशासन ने सार्वजनिक रूप से दावा किया था कि ईरान अमेरिकी हितों पर हमले की योजना बना रहा है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख