अमेरिकी चुनाव से पहले बाइडन को बड़ा झटका, फिर हुए कोरोना संक्रमित

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 18 जुलाई 2024 (09:01 IST)
US Election : अमेरिकी चुनाव से पहले राष्ट्रपति जो बाइडन को उस समय बड़ा झटका लगा जब वे एक बार फिर कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं। हालांकि, उनमें संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। ALSO READ: क्या डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के पीछे है ईरान, सीक्रेट सर्विस ने बढ़ाई सुरक्षा
 
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने एक बयान में कहा कि आज लास वेगास में अपने पहले कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति बाइडन के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्हें कोविड-19 रोधी टीका लगा हुआ है और उन्होंने बूस्टर डोज भी ले रखी है। उनमें हल्के लक्षण नजर आ रहे हैं।
 
बताया जा रहा है कि बाइडन डेलावेयर लौटेंगे, जहां वह एकांतवास में रहेंगे। हालांकि, व्हाइट हाउस राष्ट्रपति की स्थिति के बारे में नियमित जानकारी उपलब्ध कराता रहेगा, क्योंकि वह एकांतवास में रहते हुए भी अपने कार्यालय के दायित्वों का निर्वहन जारी रखेंगे। ALSO READ: जेडी वेंस बने ट्रंप की पार्टी के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार, क्यों चर्चा में आईं ऊषा वेंस?
 
व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडन में हल्के लक्षण हैं। उनकी श्वसन दर 16, शरीर का तापमान 97.8 डिग्री फारेनहाइट और पल्स ऑक्सीमेट्री 97 प्रतिशत है, जिसे सामान्य माना जाता है। राष्ट्रपति को पैक्सलोविड की पहली खुराक दे दी गई है। वह रेहोबोथ में अपने आवास पर एकांतवास में रहेंगे।
Edited by : Nrapendra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी