अमेरिका का इराक को बड़ा झटका, 199 प्रवासियों को देश से निकाला
गुरुवार, 15 जून 2017 (11:13 IST)
डेट्रायट। अमेरिका के आप्रजन अधिकारियों ने 199 इराकी प्रवासी नागरिको को गिरफ्तार कर उन्हें वापस इराक भेज दिया है। आप्रवजन और कस्टम प्रवर्तन के प्रवक्ता गिलियन क्राइस्टेनसेन ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पिछले तीन सप्ताह के भीतर 114 प्रवासी इराकियों को डेट्रायट तथा 85 इराकियों को अमेरिका के अलग अलग हिस्सों से गिरफ्तार किया गया और उन्हें वापस उनके देश भेज दिया गया। (भाषा)