पुल-ए-आलम। अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत लोगार में सुरक्षाबलों और तालिबान आतंकवादियों के बीच संघर्ष में 15 आतंकवादी ढेर हो गए, जबकि 3 सैनिकों की भी मौत हो गई। प्रांतीय सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में यह जानकारी दी गई।
बयान के मुताबिक, संघर्ष गुरुवार को उस समय शुरू हुआ जब आतंकवादी सुरक्षा जांच चौकियों पर हमले की योजना बना रहे थे, लेकिन सुरक्षाबलों ने इससे पहले कार्रवाई करते हुए आतंकवादियों के ठिकानों पर धावा बोल दिया।