बता दें कि प्रवासी नुपुर के बयान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। जबकि अरब देशों में धरने और प्रदर्शन आदि प्रतिबंधित है। 10 जून को कुवैत के फहाहील इलाके में प्रदर्शन करने वाले भारतीयों समेत सभी अप्रवासी एशियाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का फैसला लिया गया है। इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अब उनके देश डिपोर्ट किया जाएगा।
निर्वासन केंद्र भेजे गए भारतीयों समेत सभी एशियाइयों के नाम अब कुवैत में प्रतिबंधित लोगों की सूची में शामिल हो जाएंगे। ये कभी दोबारा कुवैत में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। बता दें कि अरब देशों में धरने-प्रदर्शन पर प्रतिबंध है। अल राय की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ऐसे लोगों को गिरफ्तार करने और उन्हें उनके देशों में वापस भेजने की प्रक्रिया में जुटी है।
बता दें कि नुपुर शर्मा ने मोहम्मद पैगंबर को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसके बाद भारत में इसे लेकर बवाल है। वहीं कुछ अरब देशों ने भी नुपुर के बयान की आलोचना की थी। यूपी, पश्चिम बंगाल और हैदराबाद समेत कई शहरों में हाल ही में इसे लेकर हिंसा भी हुई थी।