अमेरिका के हवाई में फिर फटा ज्वालामुखी, 3600 मीटर ऊंचा राख का गुबार

बुधवार, 16 मई 2018 (14:31 IST)
लॉस एंजिलिस। अमेरिका में हवाई के किलाएया ज्वालामुखी में बुधवार को विस्फोट होने और लावा निकलने के बाद अधिकारियों ने वायु गुणवत्ता और बड़े विस्फोट के अंदेशे को लेकर चेतावनी जारी की है। 
 
हवाई के काउंटी सिविल डिफेंस एजेंसी ने बताया कि ज्वालामुखी पर चट्टान गिरने और गैस में विस्फोट होने के कारण लावा बाहर आया। लावा हवा के रूख के साथ धीरे-धीरे बाहर आ रहा है। राख का गुबार 3,000 से 3600 मीटर तक ऊंचा है। 
 
अधिकारियों ने चेताया है कि राख के गुबार की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। लिहाजा वे घरों से बाहर निकलने से बचें तथा वाहन सावधानी से चलाएं। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी