ग्वाटेमाला की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी कोनरेड के अधिकारी सर्गियो कबानास ने रेडियो पर कहा कि यह लावा की नदी है जिसकी चपेट में अल रोडियो गांव तहस-नहस हो गया। आपदा में बहुत से लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों की संख्या में लोग झुलस जाने के साथ घायल हुए हैं।