आपदा राहत एजेंसी ने एक वक्तव्य में कहा कि हवाईअड्डा शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार शाम सात बजे तक बंद रहेगा। इसके कारण 38 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें और 10 घरेलू उड़ानों सहित कुल 48 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं जिससे 8,334 यात्री प्रभावित होंगे।
एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुर्वा नुग्रोहो ने कहा कि ज्वालामुखी में विस्फोट के कारण हवा में 2,500 मीटर (8,200 फीट) राख का गुब्बारा (कॉलम) उठा और माउंट आगुंग के मुहाने पर लाल लौ दिखाई दे रही थी।
नुग्रोहो ने कहा कि एयर एशिया, जेट स्टार, क्वांटास और वर्जिन एयरलाइंस उन विमान कंपनियों में शामिल हैं जिन्होंने अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं। (भाषा)