ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कौन कौन होगा शामिल?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 18 जनवरी 2025 (10:53 IST)
Donald Trump swearing in ceremony : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को कैपिटल रोटुंडा में बंद जगह पर 47वें राष्‍ट्रपति के रूप में पद और गोपनियता की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत कई दिग्गजों के शामिल होने की संभावना है। ALSO READ: ठंड की वजह से ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का स्थान बदला, 40 साल में पहली बार लिया फैसला
 
ट्रंप की टीम ने चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग, अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली को भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा है। हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ऑबर्न और ब्राजील के पूर्व राष्‍ट्रपति जेयर बेलसोनारो भी समारोह में शामिल हो सकते हैं। जापानी विदेश मंत्री ताकेशी इवाया ने भी कार्यक्रम में शामिल होने की पुष्‍टि कर दी है।
 
समारोह में निर्वतमान राष्‍ट्रपति जो बाइडन के साथ ही पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति बिल क्लिंटन, बराक ओबामा और जार्ज बुश के भी शामिल होने की संभावना है। मेटा के मार्क जुकरबर्ग, ओपन एआई के सैम एलटमैन और अमेजन के जेफ बेजोस भी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। फ्रांसीसी अरबपति और तकनीकी उद्यमी जेवियर नील अपनी पत्नी के साथ समारोह में आएंगे।
 
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी भी नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।
 
ट्रंप के उद्घाटन कोष से 170 मिलियन डॉलर से अधिक की राशि जुटाई है, जो 4 साल पहले राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा जुटाए गए 62 मिलियन डॉलर से लगभग 3 गुना ज्यादा है। 
edited by : Nrapendra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी