ट्रंप की टीम ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली को भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा है। हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ऑबर्न और ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बेलसोनारो भी समारोह में शामिल हो सकते हैं। जापानी विदेश मंत्री ताकेशी इवाया ने भी कार्यक्रम में शामिल होने की पुष्टि कर दी है।
समारोह में निर्वतमान राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ ही पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, बराक ओबामा और जार्ज बुश के भी शामिल होने की संभावना है। मेटा के मार्क जुकरबर्ग, ओपन एआई के सैम एलटमैन और अमेजन के जेफ बेजोस भी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। फ्रांसीसी अरबपति और तकनीकी उद्यमी जेवियर नील अपनी पत्नी के साथ समारोह में आएंगे।