कौन हैं जर्नलिस्‍ट यालदा हाकिम और बेकी एंडरसन, ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्‍तानी मंत्रियों की कर दी बोलती बंद?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 8 मई 2025 (13:19 IST)
पाकिस्‍तान के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्‍तान तिलमिला उठा है। अब पाकिस्‍तान के मंत्री मीडिया में आ आकर भारत को लेकर अपने बयान दे रहे हैं। लेकिन मीडिया में उनकी एक भी नहीं चल रही है, उल्‍टा मीडिया में उनकी बेइज्‍जती हो रही है। दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री और सूचना मंत्री के झूठे दावों की पोल खोलने वाले पत्रकार और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं।

इसके साथ ही दो विदेशी जर्नलिस्‍ट यालदा हाकिम और बेकी एंडरसन भी सुर्खियों में आ रही हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इन्हीं दो एंकर्स के कड़वे सवाल पाकिस्तान की पोल खोल रहे हैं। इस वजह से सोशल मीडिया पर ये वीडियो भी काफी वायरल हो रहे हैं। आखिर कौन हैं यालदा हाकिम और बेकी एंडरसन, जिनकी चर्चा इसलिए हो रही है कि वे पाकिस्‍तानी मंत्रियों को आइना दिखा रहे हैं।

कौन हैं यालदा हाकिम : यालदा हाकिम दुनिया की खबरों की रिपोर्टिंग करती हैं और फिलहाल वह स्काईन्यूज के साथ काम कर रही हैं। वह अवॉर्ड विनिंग इंटरनेशनल कॉरेसपोंडेंट और डोक्यूमेंटरी फिल्ममेकर हैं और वह बीते दो दशकों के दुनियाभर की खबरों की रिपोर्टिंग करती आ रही हैं। उन्होंने दुनिया के कई बड़े लीडर्स के इंटरव्यू लिए हैं, जिनमें यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो और अफ्गानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ घानी शामिल हैं। यालदा का जन्म अफ्गानिस्तान के काबुल में हुआ था और वह बाद में ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गई थीं, जहां उन्होंने अपनी पढ़ाई खत्म की। वह यालदा हाकिम फाउंडेशन की फाउंडर भी हैं जो अफ्गान लड़कियों को पढ़ाई के लिए स्कोलरशिप देता है।

कौन हैं बेकी एंडरसन : बेकी एंडरसन सीएनएन इंटरनेशनल की हाई प्रोफाइल एंकर में से एक हैं। वह सीएनएन के आबू धामी ब्यूरो में काम कर रही हैं, जहां वह बतौर मैनेजिंग एडिटर भी चीजों को संभालती हैं। एंडरसन एक प्रतिभाशाली इंटरव्यूअर हैं और उन्होंने कई बड़े पॉलिटिकल लीडर्स का इंटरव्यू लिया है। इसमें तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन, सऊदी विदेश मंत्री अदेल जुबेर, अमीराती विदेश मंत्री शेख अबुदल्लाह बिन जायद, कतर के विदेश मंत्री मोहम्मद अल थानी और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू आदि का नाम शामिल है।
Edited By: Navin Rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी