Who is Colonel Sofia Qureshi: भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी। पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना की स्ट्राइक के बाद अचानक यह नाम सामने आया है और लोगों को जिज्ञासा हुई कि आखिर यह महिला सैन्य अधिकारी कौन हैं? दरअसल, सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने भारतीय अवाम को बताया कि भारत ने किस तरह सीमापार स्थित आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया। ...और कहां-कहां हमले किए गए। दरअसल, उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' की मीडिया के सामने सिलसिलेवार जानकारी दी।
गुजरात की रहने वाली कर्नल कुरैशी का चयन 2016 में उस समय हुआ जब भारत और 17 अन्य देशों के सैनिकों ने कजाकिस्तान में आयोजित संयुक्त सैन्य अभ्यास 'फोर्स 18' में भाग लिया। इस अभ्यास में उन्होंने 40 सदस्यीय भारतीय दल का नेतृत्व किया था। उनके बारे में तत्कालीन आर्मी कमांडर ऑफ सदर्न कमांड लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत ने कहा था- उनका सलेक्शन उनकी क्षमताओं और लीड करने की योग्यता के आधार पर किया गया था, न कि उनके लिंग के आधार पर।